होशंगाबाद. उत्तरप्रदेश की तर्ज में मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने की सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम होगा। बता दें कि लंबे समय से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के नाम नर्मदापुरम करने की मांग की जा रही है। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी घोषणा कर दी है।
सीएम ने कहा- मां नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहां हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने नगर पालिका को निर्देश दिए है कि होशंगाबाद नगर का लंबित सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। नर्मदा जल में गंदा पानी नहीं मिलना चाहिए।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि जिला अस्पताल होशंगाबाद का उन्नयनीकरण कर इसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। दशहरा मैदान का भी विकास किया जाएगा। नगर में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित
इस दौरान सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं और उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। वहीं, विधायक सीता शरण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के विकास को नई दिशा दी है।
उन्होंने प्रदेश को माफ़िया मुक्त करने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। शर्मा ने क्षेत्र के विकास के संबंध में कुछ मांगे मुख्यमंत्री चौहान के सामने रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री चौहान ने पूरा करने का आश्वासन दिया।