हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव की जहरीले नशे पर कार्रवाई.

Posted By: Rafik Khan
11/22/2024

रतलाम... हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव की लगातार जहरीली नशो के कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं  मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबकारी कंपाउंड में एक युवक स्मैक बेच रहा हे। पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर स्मैक बेचने आया युवक भागने लगा।  जिसे घेराबंदी कर रोका व उसका नाम- पता पुछने पर उसने अपना नाम रफीक (58) पिता छोटे खां जाति कुरैशी निवासी सुभाष नगर का रहने वाला बताया।

पुलिस ने रफीक की तलाशी ली तो उसकी लुंगी में छुपी एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी में पावडर सा दिखाई दिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि यह स्मैक है। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक का वजन 12 ग्राम हैं जिसकी कीमती 40 हजार रुपए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने आरोपी से पुछा कि स्मैक कहा से लाया था तो आरोपी ने बताया कि वह स्मैक अपने बेटे सज्जु उर्फ इमरान निवासी जेल रोड मेवातीपुरा जावरा द्वारा लाकर देना बताया।

पुलिस ने सज्जु की तलाश की तो वह भाग गया था। फरार हुए आरोपी की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश जारी रखी जिस से पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया और न्यायालय में पेश किया पुलिस इस मामले में ओर भी तहकीकात में लगी है कि आरोपी बाप बेटे को आगे कहा से स्मैक लाते थे और कौन देता था आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, हाट चौकी प्रभारी अनुराग यादव, हेमेन्द्रसिंह, सर्यप्रसाद की भूमिका रहीं!




Log In Your Account