रतलाम पुलिस की सख्ती का असर देर रात देखने को मिला बेवजह घूमने और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई , हाट की चौकी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता... ।
रतलाम शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात के समय बेवजह घूमने और चौराहों पर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर सभी थानों की टीमें रातभर सड़कों पर गश्त कर रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी कर रही हैं।
शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बेवजह हीरोगिरी करने वाले, तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जमा करने वालों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। हाट की चौकी पुलिस ने 50 से 55 लोगों की जांच की गई, अनुराग यादव व उनकी टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की, चेकिंग करने पर एक व्यक्ति राजा घोसी निवासी मराठों का वास जो कि आए दिन अपराध करने वाला बदमाश जिस के पास एक धारदार चाकू मिला चाकू के मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया वही दूसरी, ओर चौकी के सामने जाते हुए एक व्यक्ति को चेक किया तो लोहे का पंच जैसे हथियार भी बरामद हुआ। अब इस कार्रवाई से बदमाशों में दहशत बनी हुई है l
वही बात करें तो कुछ समय पूर्व थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग में भी एक आदतन अपराधि से चाकू बरामद किया था।
कल रात चौकी प्रभारी अनुराग यादव द्वारा कार्यवाही एसे की गई....
चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि में 50 से 55 संदिग्धों की चेकिंग की, जिन्हें थाने लाकर आवश्यक समझाइश दे कर रवाना किया। चेकिंग के दौरान 08 आदतन बदमाशों को भी चेक किया गया। इस दौरान आदतन बदमाश राजा पिता मोहम्मद सलीम घोसी उम्र 21 वर्ष निवासी मराठो का वास रतलाम को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा इस लिए मुहिम चलाया जा रहा हैं रात के समय अनावश्यक गतिविधियों पर रोक लगे और असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया जिसका असर देखने को मिल रहा है और आएदिन अपराध करने वाले किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं।