मां की ममता को किया शर्मसार हत्यारी माँ....

Posted By: Rafik Khan
11/22/2024

माँ ने ही अपने दोनों जुड़वाँ बच्चो को पानी की टंकी मे डाल कर उतारा मौत के घाट 
बच्चो को सँभालने मे पति और सास के सहयोग नहीं करने से नाराज होकर उठाया कदम.....
हत्यारी माँ और उसका पति गिरफ्तार 

चार माह के दो जुड़वा बच्चों की पानी मे डूबकर मौत  होने के मामले मे पुलिस ने बच्चो  के माता पिता के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पति व सास द्वारा बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं करने से नाराज मां ने अपने ही दोनों बच्चों की पानी की टंकी में डुबोकर की हत्या कर दी. महिला कें पति  के खिलाफ सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया  गया  है.

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के मदीना मस्जिद  के पीछे वेद व्यास कालोनी  निवासी इरशाद कुरेशी  ने 20 नवम्बर 2024 को  थाने पर सूचना दी गई कि मेरे मकान के उपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के द्वारा अपने जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह के पानी की सिनटेक्स टंकी मे मां के हाथ से गिर जाने के पश्चात पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर पिता आमिर द्वारा बच्चो को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रस्तान मे दफना दिया गया है। सूचना पर  माणकचौक पुलिस ने के मर्ग क़ायम कर जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की वास्तविकता के खुलासे हेतु अति.पुलिस अधीक्षक  राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक  सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे  माणकचौक  थाना प्रभारी निरीक्षक  सुरेन्द्र गड़रिया एंव एफ.एस.एल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। 
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्षियो एंव आस पास के निवासियो के कथन, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की गई। मृतक बच्चों के शवो को निकालने हेतु एस.डी.एम रतलाम को पत्र भेजकर तहसीलदार  रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे पंचानो के समक्ष शैरानीपुरा कब्रसातान से जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा के शव को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज रतलाम मे पी.एम. करवाया गया। पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING होना लेख किया गया है।  साक्षियों, मृतक बच्चों के माता पिता एवं परिजनों के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर जांच करते यह तथ्य सामने आए कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी। 
19 नवम्बर 24 को भी मोहल्ले में गमी होने से  घर पर मुस्कान की सास भी आई हुई थी यह लोग जब जाने लगे तो मुस्कान द्वारा उसके पति से कहा कि कोई तो यहा रूक जाओ क्योकि मै इन बच्चो को अकेली संभाल नहीं पाउंगी फिर भी यह लोग चले गये, मुस्कान ने पहले भी कई बार पति से कहा कि बच्चे संभालने में उसे दिक्कत होती है तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो. घटना वाले  दिन भी मेरे पति ने मुस्कान की बात नहीं मानी जिससे  मुस्कान चिढ़ गई थी उसने दोनो बच्चो को खत्म कर देने की सोच बनाई देती ताकि समस्या खत्म हो जायेगी।  उसका एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दुसरा झुले में था तो उसने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दुसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया और  पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नही है। उसका पति तथा उनके दोस्त बिलाल आदि घर आये। उन्होने बच्चो को ढुढां. मुस्कान ने नही बताया कि बच्चे कहा है। फिर उन्होने पानी की टंकी मे से बच्चो को निकाला ओर कमरे मे रखा औंधा करके पीठ दबाई पानी उनके मुंह से पानी निकाला परन्तु वह जिन्दा नही थे मर गये थे। मुस्कान के पति ने आटो को बुलाया तथा दोनो बच्चो को लेकर  मुस्कान के ससुराल शेरानी पुरा  चले गये दोनो बच्चो को वही शैरानियो के कब्रस्तान के पिछे स्थित कब्रस्तान मे दफना दिया।
जांच  मे यह  खुलासा होने के बाद आरोपीगण मुस्कान उर्फ पम्मी पति आमिर कुरैशी उम्र-25  वर्ष और  उसके पति आमिर पिता हुसैन कुरैशी उम्र-30 वर्ष मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी, रतलाम  के खिलाफ पुलिस ने  धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया



Log In Your Account