रतलाम, नशे को लेकर रतलाम पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। एसपी अमित कुमार के अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियो को जहरीले नशे जिनसे युवाओं की जिंदगी ओर कई घर बर्बाद हो रहे है एसपी अमित कुमार ने नशे के साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए जिले ने नो ड्रग्स मुहिम की तैयारी करली हैं। इसी के तहत थाना स्टेशन रोड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालो के विरुध कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले भी थाना स्टेशन रोड द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एमडीएमए को जप्त कर प्रभावी कार्यवाही की गई थी।
एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर.नरेन्द्र चावडा, प्रआर महेन्द्र फतरोड, आर. हर्षल शर्मा, आर. दीपक मकवाना ने आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5 लाख रूपये को जप्त किया और आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आबिद मेवाती से मादक प्रदार्थ एमडीएमए किससे लाने व किसको देने के बारे मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी आबिद मेवाती के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि शांतिलाल चौहान,सउनि बबुल डागा, प्र.आर. मनोज पाँडेय, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, प्रआर.राजु अमलियार, प्रआर. बालाराम जाट, आर. हर्षल शर्मा, आर. विशाल सेन, आर. हेमराज डामोर, आर. विजय निनामा, आर. ललीत वर्मा की सराहनीय भूमिका रही