खाद लूट कांड में पूर्व विधायक दोष मुक्त कांग्रेस में बने आरोपी अब बीजेपी में हुए बरी !

Posted By: Rafik Khan
11/19/2024

खाद लूट मामले के पूर्व विधायक मनोज चावला सहित 5 आरोपियों को इंदौर एमपी एमएलए कोर्ट ने किया बरी

रतलाम_आलोट विधानसभा चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे पूर्व विधायक मनोज चावला 

मध्य प्रदेश रतलाम जिले के आलोट विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मनोज चावला को इंदौर एमपी एमएलए कोर्ट ने आलोट के चर्चित खाद लूट कांड में बरी कर राहत दी है। आपको बतादे कि चावला ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जिसके बाद अब कोर्ट से पूर्व विधायक को राहत मिली है।

दरसअल आलोट विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने शटर उठा कर लुटवाई थी खाद, जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियो में रहा था। इस मामले में पूर्व विधायक ने फरारी भी काटी थी। मामले में जमानत मिलने के बाद मामला न्यायालय में लंबित चल रहा था। इसी दौरान 2023 में आलोट विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और पराजय हुई चुनाव में हार के बाद चावला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जिसे जनचर्चा में इसी मामले को लेकर जोडा जा रहा था। बहरहाल जो भी हो चावल को बरी किये जाने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

वही 10 नवम्बर 2022 को जिले के ताल रोड स्थित खाद बिक्री केंद्र की सरकारी गोदाम पर सर्वर डाउन होने से पीओएस मशीन नहीं चली तो यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पूर्व विधायक मनोज चावला और उनके साथी वहां पहुंचे और गोदाम का शटर खोलकर किसानों से कहा ले लो यूरिया। इसके बाद किसानों ने यूरिया की लूट मचा दी।

इस पूरे मामले में लूट का मामला दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक मनोज चावला 30 दिन से ज्यादा जेल में रहे थे और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादोंन 96 दिनों तक जेल मे बंद थे। पूर्व विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन, नाहर सिंह निवासी गरडा, बालू सिंह निवासी निपानिया राजगुरु, तवर सिंह निवासी हनुमंतिया, यह हुए बरी।

हम आपको बता दें कि आलोट विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज चावला और सबी साथी पर लूट का मामला दर्ज करने वाले, इस लूट कांड के फरियादी रहे गोदाम इंचार्ज भगत राम ने गोदाम के ऑफिस में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी और उनकी पत्नी के मुताबिक बताया था कि खाद लूट के मामले के बाद से वह तनाव में रह रहे थे।



Log In Your Account