एसपी अमित कुमार एफएसएल टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल...स्वयं घटना का रिक्रिएशन कर की जांच

Posted By: Rafik Khan
11/21/2024

4 माह के जुड़वा बच्चों की मौत का मामला-

एसपी अमित कुमार एफएसएल टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल...

 स्वयं घटना का रिक्रिएशन कर की जांच 

रतलाम के मदिना कॉलोनी में 4 माह के जुड़वा बच्चों की पानी की टंकी में डूबकर हुई मौत के मामले में अब एसपी ने स्वयं जाँच की कमान  संभाल ली  है.  उन्होंने आज शाम  स्वयं घटना स्थल पहुंचकर घटना सीन का रिक्रिएशन किया।

इधर  दोनों बच्चों के शव को आज सुबह ही पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश से कब्रिस्तान से निकालकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है, ऐसे में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार गुरुवार शाम को एएसपी राकेश खाखा और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी अमित कुमार ने घटना के सीन का रिक्रिएशन किया। उन्होंने डमी बेबी (खिलोने) को पानी की टंकी में अलग-अलग एंगल से गिराकर भी जांच की। एसपी ने एफएसएल टीम से भी सभी बिंदुओं पर जांच कर जानकारी ली।
एसपी अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया है, मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। मैंने एफएसएल टीम के साथ निरीक्षण किया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचे। जो जानकारी मिली है उसमें पूर्व में भी इस महिला के एक बच्चे की मौत हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है की घटना मदीना कॉलोनी क्षेत्र में 20 नवंबर बुधवार दोपहर तीन बजे की है। बच्चों के पिता अमीर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके चार माह के दो जुड़वा बच्चे थे। एक लड़की और एक लड़का। बुधवार दिन में जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर धुप में पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी एक बच्चा पानी के ड्रम में गिर गया। पत्नी जब उसे निकालने गई तो दूसरा बच्चा भी टंकी में गिर गया। यह देखकर पत्नी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने पति आमिर को पूरा घटनाक्रम बताया‌। उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चों के शव को दफना दिया था।



Log In Your Account