नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से सीआरपीएफ (CRPF) कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियां जल्द की जाएंगी. इसके लिए नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
हालांकि ये भर्तियां एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के तहत की जाएंगी. पिछले वर्ष इस भर्ती के जरिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में कुल 50 हजार पदों पर भर्तियां की गई थी. इनमें सीआरपीएफ के हजारों पद थे.
जानकारी के मुताबिक आयोग इस समय नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन की योग्यता
इन पदों पर भर्तियों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि उनकी आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
ऐसे करें सकेंगे आवेदन
1- आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भरना होगा.
4-फॉर्म भरकर फीस जमा करना होगा.