रतलाम - सैलना नगर परिषद के सामने युवक ने की खुद को जलाकर आत्महत्या की कोशिश

Posted By: Rafik Khan
4/5/2025

रतलाम के सैलना में नगर परिषद के सामने युवक ने की खुद को जलाकर आत्मा हत्त्या की कोशिश युवक जलने से हुआ घायल  
युवक का आरोप हैं युवक की दुकान को हटाने की कोशिश की जा रही हैं बार बार नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी दुकान को हटाने में लगे हुवे हैं। 
युवक का आरोप है की नगर परिषद अध्ययक्ष सहित नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लागते हुवे युवक ने खुद को आग लगाई गनीमत रही की आसपास के लोंगो ने युवक की आग बुजाई और हॉस्पिटल भेजा जहा युवक का इलाज चल रहा हैं। 
घटना की जानकारी पूलिस को मिलते ही पूलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिकायत पर जांच कर कार्रवाही की बात कह रही हैं।
युवक का नाम महेश ग्वाली हैं और युवक सैलाना बसस्टेण्ड के वहा जूस की दुकान लगाता हैं युवक का आरोप हैं पिछले एक महा से नगर परिषद के कर्मचारी जूस दुकान पर आते हैं और परेशान करते हैं जिसकी शिकायत युवक ने नगर परिषद अध्यक्ष और अधिकारियो से की थी पर आज शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकान का सामान उठा लिया युवक का कहना हैं में गरीब इंसान हूं में कहा जाऊंगा।



Log In Your Account