रतलाम । शहर के हरमाला रोड स्थित प्राचीन श्री चौगानिया भेरूजी मंदिर पर भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन शनिवार 22 फरवरी को होगा जिसमें रतलाम शहर के गायक कलाकार गोपाल जी शर्मा, जीतू धोरा एवं अरुण सोनी अपनी प्रस्तुति देंगे।
22 फरवरी को शाम 7 बजे महाआरती के बाद 8 बजे भजन संध्या प्रारंभ होगी। भजन संध्या में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं रंगारंग फागोत्सव होगा। समस्त धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कर धर्म लाभ ले और कार्यक्रम को सफल बनाए।