बाइक पर हुड़दंग मचाते हुए चाकू लहराकर घूम रहे थे। दबंग महिला TI ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ा

Posted By: Rafik Khan
4/5/2025

रतलाम। शहर में देर रात हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा रात में सख्ती की जा रही है। इसके चलते रात के समय अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है जिसके चलते बीती रात आजाद थाना पुलिस ने चाकू लेकर खुलेआम घूम रहे तीन बदमाशों को पीछा कर पकड़ा। 
बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर हुड़दंग मचाते हुए चाकू लहराकर घूम रहे थे। इस दौरान कालिका माता क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय द्वारा टीम के साथ पीछा करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया और फिर थाने भिजवाया।



Log In Your Account