जयपुर में बम कांड की साजिश रचने वाला 5 लाख के इनामी फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम पुलिस ने पकड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/2/2025


कई दिनों से था फरार , NIA टीम को थीं आरोपी की तलाश 

रतलाम।रतलाम पुलिस ने बीती रात को जयपुर मे  बम विस्फोट की साजिश रचने वाले एक फरार आतंकी को पकड़ा है. इस आतंकी की NIA काफी लम्बे समय से तलाश कर रही थीं । इसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख का इनाम भी घोषित था.
रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया है। आतंकि फिरोज को उसकी बहन के घर से देर रात पकड़ा है। 
राजस्थान के जयपुर को दहलाने की साजिश में फरार चल रहा था आतंकी फिरोज के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रतलाम में फोटो चस्पा भी किए थे।आतंकी फिरोज जयपुर में विस्फोट की साजिश में शामिल था।



Log In Your Account