प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रतलाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनीष सोनी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और भाजपा से नाराज है, जिसके चलते उसने इस तरह की घटना कोअंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित व्यक्ति को ट्रेस कर पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।