प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Posted By: Rafik Khan
4/4/2025

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार 
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रतलाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनीष सोनी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और भाजपा से नाराज है, जिसके चलते उसने इस तरह की घटना कोअंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित व्यक्ति को ट्रेस कर पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।



Log In Your Account