फिल्मी स्टाइल में टूरिस्ट बस में अवैध शराब तस्करी

Posted By: Rafik Khan
4/4/2025

फिल्मी स्टाइल में टूरिस्ट बस से की जा रही थी शराब की तस्करी पुलिस ने किया दो लोगों को अरेस्ट। 82 पेटियां की जप्त 
रतलाम में गुजरात पासिंग टूरिस्ट बस से अंग्रेजी शराब पकड़ी है। बस राजस्थान से रतलाम 8 लेन होकर गुजरात जाने वाली थी। इसके पहले रतलाम पुलिस ने इसे पकड़ लिया। बस में एक भी यात्री नहीं था। सीटों के नीचे लगेज बॉक्स में शराब की पेटियां रखी हुई थीं। मुखबिर की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत सेजावता फंटे पर बस रोक कर जांच की। सीटों के नीचे लगेज बॉक्स में शराब की पेटियां मिली। बस जब्त कर थाना औद्योगिक क्षेत्र लाया गया। जहां शराब की पेटियों को बस से उतारा गया।
शराब की पेटियां राजस्थान के जयपुर से रतलाम होकर गुजरात वड़ोदरा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बस के कैबिन से शराब की पेटियां बाहर निकाल कर रखी। अलग अलग अंग्रेजी ब्रांड शराब की कुल 82 पेटियां जब्त की है। पुलिस ने बस ड्राइवर जितेंद्र सिंह सिसोदिया (26) निवासी उदयपुर राजस्थान व क्लनीर फतेह लाल निवासी सतुंबर राजस्थान को अरेस्ट कर लिया है।



Log In Your Account