पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ ज्ञापन, सचिव को वापस पंचायत में पहुँचाने की मांग

Posted By: Himmat Jaithwar
2/17/2021

रतलाम। ग्राम पंचायत अंबोदिया के ग्राम प्रधान पति के खिलाफ गांव की महिलाओं ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाही की मांग की। वहीं पंचायत में पदस्थ सचिव को पुन: बहाल करने और पेयजल की समस्या को जल्द हल करने की मांग की। ग्राम की महिलाओं का कहना है कि ग्राम प्रधान के पति भेरूलाल डामर द्वारा पंचायत में मनमानी तरीके से अवैधानिक काम कर शासन के रूपयों का दुरूपयोग किया जा रहा है। विरोध करने पर प्रधान पति द्वारा हमारे साथ अभद्रता करते हुए गाली गलोच की जाती है और कहा जाता है कि मेरी राजनीतिक पकड बहुत मजबूत है, तुम मेरा कुछ नही कर सकते। साथ ही पंचायत में पदस्थ सचिव मधु चौहान पर पैसे निकालने का दबाव बनाया जाता है और उसकी झुठी शिकायत कर जनपद में अटैच करवा दिया गया है। जबकि सचिव नियमित पंचायत में आती है और व्यवस्थित काम करती है। ग्रामवासियों की मांग है कि ग्राम पंचायत प्रधान के पति पर उचित कार्रवाही की जाए और सचिव को पुन: पंचायत में बहाल किया जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओ का लाभ समय पर मिल सके।



Log In Your Account