बड़नगर ,(अर्पित नागर)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंचों से भ्रष्टाचारियों को उल्टा टांगने की बात कहें लेकिन उनके इन भाषणों का सरकारी नुमाइंदों पर कोई असर नहीं हो रहा है। और जिम्मेदार अधिकारी आपस में मिलीभगत कर शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं और सरकारी राशि हजम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बड़नगर तहसील की ग्राम पंचायत पिठोरा में देखने को मिला जहा तत्कालीन सचिव पंकज शर्मा ने लाखो रुपये निकाल कर कागजो ने की काम दर्शा दिया लेकिन जमीन पर कोई काम नही हुआ। तेज़ इंडिया ने पंचायत सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लगातार दिखाया ओर जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया उसके बाद भी जिम्मेदार गहरी नींद में सोए हुए लगता है शायद सचिव द्वारा खाई मलाई का हिस्सा जिम्मेदारों तक भी पहुँचा हो। हालांकि इस मामले में विधायक ने संज्ञान लिया और जनपद सीओ को जाँचकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। अब देखना यह है कि सरकारी नुमाइंदे जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर क्या कार्यवाही करते है।