छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 2 लड़कियां चोटी पकड़कर मारपीट कर रही हैं. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग दोनों को छुड़ाते नजर आ रहे हैं. मामला जिले के बैल बाजार इलाके का बताया जा रहा है. जो कि दो दिन पहले का है.
दरअसल, शुक्रवार को बैल बाजार में दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर जा रही थीं. इस दौरान दोनों की स्कूटी आपस में टकरा गई. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों सड़क पर ही एक-दूसरे को गाली-गलौज करने लगीं. इस दौरान एक लड़की ने दूसरी लड़की की पिटाई कर दी.
इस बीच पहली वाली युवती की सहेली भी वहां आ जाती है और वह दूसरी लड़की की चोटी पकड़ लेती है और दोनों मिलकर लड़की को पीटने लगती हैं. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में किसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. अगर दोनों में से कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच की जाएगी.