पीओएस मशीन में अपने आप घट-बढ़ रहा स्टॉक, उचित मूल्य दुकान के दुकानदार ने अर्थी सजाकर दी श्रद्धांजलि

Posted By: Himmat Jaithwar
2/6/2021

अशोकनगर। उचित मूल्य दुकानदार अपनी मांगाें को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। जिनकी एक मांग पीओएस मशीन में दिखाया जा रहा अनावश्यक स्टॉक भी है। इसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने कलेक्टोरेट के सामने धरनास्थल पर ही 70 पीओएस मशीनों की अर्थी सजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार को मशीन की गांधी पार्क से कलेक्टोरेट तक अर्थी निकालेंगे फिर अधिकारियों को ये मशीनें सौंपेंगे। शासकीय उचित मूल्य दुकानदार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष लखन यादव ने बताया कि सितंबर में हमें पीओएस मशीन मिली थी तब 2 महीने का स्टाक था।

हमने अधिकारियाें से बोला तो कहा आप तो उपभोक्ताओं को राशन बांटों। पीओएस मशीन में खराबी के कारण आए दिन खाद्यान्न स्टॉक बिना माल प्राप्त हुए ही बढ़ जाता है। इस दौरान जितेन्द्र लोधी, बिल्लू सेन, विवेक, रामवीर, सोनू साहू, रविन्द्र यादव, राजीव जैन, माधो सिंह, भरत पाठक, अभिषेक आदि माैजूद रहे।



Log In Your Account