भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। पॉजिटिव मरीज के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने कुल 31 लोगों को चिन्हित किया है जो पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। सभी के सैंपल जबलपुर भेजे गए हैं।
गुलाबरा क्षेत्र में जिले का कोरोना का पहला मरीज मिला है। यह युवक इंदौर से 20 मार्च को छिंदवाड़ा आया था। यहां आने के बाद उसे होम आइसोलेट कर सैंपल जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आया है। क्वारंटाइन अवधि में युवक अपने रिश्तेदारों के घर सहित अन्य परिचितों से मिला। वह दो अस्पतालों में भी गया था।
प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे 31 लोगों का पता लगाया है जो युवक के संपर्क में आए थे। इनको होम आइसोलेट करते हुए उन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजे हैं। तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि दोनों अस्पताल अभी बंद हैं। उन्हें सैनिटाइज किया गया है।
मरीज ने इंदौर से आने के बाद गुलाबरा, गांगीवाड़ा मानेगांव, माल्हनवाड़ा, केलवारी कपरवाड़ी, सारना सिवनी रोड के लोगों से सपंर्क किया था। मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत में थोड़ा सुधार है।