आतंकियों ने घुसपैठ के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरंग बनाई, BSF ने इसका पता लगाया

Posted By: Himmat Jaithwar
1/13/2021

जम्मू। बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स यानी BSF ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक सुरंग का पता लगाया है। आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ के लिए बोबियां गांव में यह सुरंग बना रखी थी। बताया जा रहा है कि सुरंग करीब 100 मीटर लंबी है।

नवंबर में 160 मीटर लंबी सुरंग मिली थी
इससे पहले पिछले साल 22 नवंबर में भी इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। यह इंटरनेशनल बॉर्डर से 160 मीटर अंदर तक थी और 25 मीटर गहरी थी। नवंबर में ही नगरोटा में बन टोल प्लाजा के पास आतंकियों से हुए एनकाउंटर के बाद इस सुरंग का खुलासा हुआ था।

नवंबर 2020 में नगरोटा में आतंकियों से एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें इस सुरंग का पता चला था।
नवंबर 2020 में नगरोटा में आतंकियों से एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें इस सुरंग का पता चला था।



Log In Your Account