मुरैना: मुरैना में जहरीली शराब से हुई 12 लोगों की मौत मामले में मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा,''प्रदेश में शराब माफियों का कहर जारी है. उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने 10 करीब लोगों की जाने ली. शिवराज जी, आखिर कब तक शराब माफिया यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे? सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाए और पीड़ित की हरसंभव मदद करे.'' साथ ही उन्होंने शिवराज के 'गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा' वाले चुनावी वादे को झूठा बताया.
वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता केक मिश्रा ने भी शिवराज सरकार पर हमला किया है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा,''जहरीली शराब से उज्जैन में मौतों के बाद अब मुरैना में भी मौतो का कहर, इसके पीछ माफियाओं, राजनेताओं और अफसरों का गठजोड़ होता है. आखिर क्या कारण है कि हर बार बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं, बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं?
आपको बता दें कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि अभी भी कई लोग बीमार हैं. इनमें 4 को गंभीर हालत में ग्लालियर रेफर किया गया है. चारों की हालत नाजुक बनी हुई है. मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, कुछ को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है. इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, उससे पहले लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी.