उज्जैन जहरीली शराब कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही की मौत, प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया

Posted By: Himmat Jaithwar
1/7/2021

उज्जैन। उज्जैन में जहरीली शराब कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े की बुधवार देर रात सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में मौत हो गई। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सुदेश की मौत हार्ट अटैक से हुई। रात करीब 2.40 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जेल अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रात में ही वायरलेस के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। खबर मिलते ही सुदेश का परिवार भी रात में ही जेल पहुंच गया था।

10 हजार का इनाम घोषित हुआ था

शराब कांड में नाम आने के बाद से ही सुदेश फरार हो गया था। एक महीने तक वह फरार था। तत्कालीन एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने उसे उज्जैन के लक्ष्मीनगर रोड से गिरफ्तार किया था। इस मामले में खाराकुंआ थाने में पदस्थ दो सिपाही नवाज शेख और अनवर को भी शराब कांड में बर्खास्त हुए हैं। ये दोनों भी जेल में बंद हैं।

पिछले साल 14 अक्टूबर को हुआ था शराब कांड

पिछले साल उज्जैन में 14 अक्टूबर को जहरीली शराब कांड सामने आया था। 36 घंटे में शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गृह सचिव राजीव राजौरा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआइटी से शराब कांड की जांच कराई थी। टीम में गृह एडीजी एस के झा और रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना भी शामिल थे।

18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

पुलिस ने मामले की जांच कर पिछले महीने 18 आरोपियों के खिलाफ 1571 के पन्नों की चार्जशीट पेश की है।



Log In Your Account