किसान आंदोलन के समर्थन में थी रैली, ठंडी पड़ीं युवा कांग्रेस की मशालें, बीच चौराहे उड़ी खिल्ली

Posted By: Himmat Jaithwar
12/31/2020

रतलामः रतलाम में किसान आंदोलन के समर्थन में युवा कांग्रेस ने बुधवार की रात मशाल रैली निकाली. लेकिन कार्यकर्ताओं की मशालें जलने की बजाय ठंडी पड़ गईं. दो बत्ती चौराहे पर मशाल रैली निकालने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद भी उनकी मशालें नहीं जल पाईं. बीच चौराहे पर युवा कांग्रेस की मशाल रैली का मजाक बन गया.

रतलाम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा कि जो किसान विरोधी कानून लाया गया है, उसके विरोध में धरना देने के दौरान जितने भी किसान भाई शहीद हुए हैं हमने उनके लिए मौन रखा है. मयंक जाट के मुताबिक नए कृषि कानूनों में उद्योगपति अब अनलिमिटेड स्टॉक रख सकते हैं, जो गलत है. जब मशालें नहीं जलीं तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी का सहारा लिया.

रतलाम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि एफसीआई जो किसानों से उचित मूल्य पर उपज लेती थी वह आज दिवालिया हो चुकी है. मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, जो किसान राजा कहलाता था, वह अब मजदूर बनकर रह जाएगा. युवा कांग्रेस की मशालें ठंडी पड़ने पर वह कुछ नहीं बोले.



Log In Your Account