छत्तीसगढ़ से मजदूरों को UP ले जा रही बस शहडोल में पलटी, 2 की मौत और 30 से ज्यादा घायल

Posted By: Himmat Jaithwar
12/29/2020

शहडोल: छत्तीसगढ़ से मजदूरों को उत्तर प्रदेश ले जा रही एक बस मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के शहडोल में पलट गई. जिससे बस में सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 30 से 35 मजदूर घायल हो गए. इनमें 7 से 8 मजदूरों की हालत गंभीर है. हादसा शहडोल राजमार्ग के टोटके मोड़ का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जयसिंह नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जबकि गंभीर रूप से घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 


जयसिंह नगर पुलिस के मुताबिक बस में 50 के करीब मजदूर सवार थे. बस की स्पीड सामान्य से ज्यादा थी. जिसकी वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. बस में सवार सभी मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. 



Log In Your Account