रतलाम। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग ने कुछ दिन पहले घर में रखे कीटनाशक को पानी समझ कर पी लिया था। जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान गुजरात के अस्पताल में मौत हो गई। मामले में सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बावड़ी मोहल्ला सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूलाल पिता भगीरथ पारगी 58 वर्षीय ने 9 दिसम्बर को रात्रि में अपने घर में रखी कीटनाशक की बोतल को पानी की बोतल समझ कर पी लिया। जिसके बाद बाबूलाल की स्थिति बिगडने पर परिजन उन्हें सैलाना के अस्पताल में लेकर पहुंचे।
जहा उनकी स्थिति में सुधार ना होने पर परिजन गंभीर अवस्था में बाबूलाल को गुजरात के बड़ौदा में स्थित स्टार्लिंग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सोमवार को 1 बजे बाबूलाल की मौत हो गई। उक्त मामले की जानकारी मिलने पर सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।