बिलासपुर: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर झांसा देकर 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साइबर सेल की टीम ने दिल्ली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके कब्जे से पांच लाख रुपये नकद और पांच मोबाइल जब्त किया गया है.
एडमिशन के नाम पर की ठगी
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि कोनी निवासी तरुण साहू ने 2018 धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि वे अपनी बेटी का उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित निजी मेडिकल कालेज में एडमिशन कराना चाहते थे. इसी संबंध में तरुण 2018 में दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्हें आरोपित प्रभुदीप सिंह, डॉ. जियाउल हक रहमानी और दीपक चटर्जी से मिले थे. इन्होंने ही नियमों के अंतर्गत ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का झांसा दिया.
मांगे 82 लाख रुपये
आरोपितों ने एडमिशन के नाम पर कुल 82 लाख रुपये ले लिए. रुपये देने के बाद भी प्रवेश नहीं होने पर तरुण ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की टीम बनाई गई. टीम ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
शातिर बदमाश है तीनों
पुलिस का कहना है कि ये सभी शातिर बदमाश है. इनके खिलाफ कई राज्यों में अपराध दर्ज है और अपने मोबाइल पर आरोपित 100 से 150 मोबाइल नम्बरों को ब्लॉक कर रखे हुए थे. फिलहाल कोनी पुलिस आरोपियों को हिरासत में रखकर आगे की विवेचना में जुटी हुई है.