जबलपुर। शहर के बड़े टेंट कारोबारी की भीषण सड़क हादसे में बुधवार देर रात मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कारोबारी के बेटे सहित चार लोग घायल हुए हैं। चारों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर लाया गया। हादसा मंडला के आगे रायपुर हाईवे पर ग्राम ठोढ़ा के पास हुआ। कारोबारी बिजनेस के सिलसिले में बालाघाट गए थे। लौटते वक्त उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। आज पीएम के बाद उनका शव शहर लाया जाएगा।
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
बालाघाट से लौट रहे थे घर
बिल्डर जसपाल ओबरॉय ने बताया कि उनके भाई अशोक ओबरॉय (64) का ओबेरॉय टेंट नाम से बड़ा कारोबार है। जिले के अलावा महाकौशल में उनकी बुकिंग होती है। बुधवार को वे कार एमपी 20 सीजी 3614 से बेटे मोहित (33), राम शंकर गर्ग (57), कल्लू उर्फ मसूद खान (60) व ड्राइवर के साथ बालाघाट गए थे। वहां गढ़ी के पास किसी आयोजन के लिए साइट देखने गए थे। लौटते समय रायपुर हाईवे पर ग्राम ठोढ़ा के पास रोड किनारे खड़ी ट्रॉली में कार घुस गई।
रोड पर खड़ी ट्रॉली से टकरा गई कार
मौके पर ही अशोक की मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में टेंट कारोबारी अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए। सभी को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। देर रात सभी को जबलपुर शिफ्ट किया गया। आज सुबह मंडला में पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। रात में ही परिजन मंडला पहुंच गए थे। अशोक ओबेरॉय की एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनते ही उनके परिचित और दोस्त सन्न रह गए।
अशोक ओबेरॉय
पंजाबी महासंघ के उपाध्यक्ष
गोरखपुर जगतमाल के पास रहने वाले अशोक ओबेरॉय शहर में टेंट कारोबार से लंबे समय से जुड़े थे। टेंट व्यापारियों को एकजुट कर उनका संगठन बनाना हो या फिर पंजाबी महासंघ की गतिविधियों को बढ़ाना हो। वह पंजाबी महासंघ में उपाध्यक्ष थे। हादसे की खबर पाकर गुरुवार से ही उनके घर पर शुभचिंतकों और मित्रों का तांता लगा हुआ है।