अजीम प्रेमजी विवि: कान्हासैंया में मिलेगी 50 एकड़ जमीन, कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव

Posted By: Himmat Jaithwar
12/22/2020

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेंगलुरु को अजीम प्रेमजी प्राइवेट यूनिवर्सिटी स्थापित किए जाने के लिए राज्य सरकार भोपाल के कान्हासैंया में 50 एकड़ जमीन लीज पर आवंटित करने जा रही है। इस बारे में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

इसके साथ ही विस्थापितों के विस्थापन या भारत सरकार और निजी कंपनियों को वनीकरण वाली शासकीय भूमि आवंटित की जाती है, तो इन संस्थाओं को वनों की प्रतिपूर्ति के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराए जाने की नीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही गौण खनिज नियम 1996 में भी संशोधन किया जाएगा।

इन बिंदुओं पर भी होगी चर्चा

  • प्रदेश के 50 जिलों में जिला शहरी विकास अभिकरणों में स्वीकृत पदों की निरंतरता के संबंध में।
  • मप्र की विभिन्न जेलों में स्वीकृत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के रिक्त पदों को मेलनर्स के पद में परिवर्तित किए जाने के संबंध में
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना हर खेत को पानी अंतर्गत भू-जल से।
  • सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में चर्चा होगी।



Log In Your Account