रतलाम।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए जिले में लगातार नागरिकों की सेवा व सुरक्षा हेतु दिन-रात नगर, गांव की सडको, नालियों की सफाई, सैनेटाइजेशन, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, फोग, स्प्रे कीटनाशक छिडकाव, रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ एवं प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर के द्वारा कार्य किया जा रहा है। रतलाम शहर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य व्यापक पैमाने पर जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें, घर में रहे सुरक्षित व स्वस्थ रहे।