सागर। सागर के नरयावली क्षेत्र में तीन दिन पहले रात में घर के बाहर से चोरी हुए पिकअप वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को भी दबोचा है। नरयावली पुलिस ने बताया कि 12-13 दिसम्बर की दरमियानी रात तीन बदमाश आनंद पिता रामगोपाल साहू के घर के बाहर खड़ा पिकअप वाहन चुराकर ले गए थे। वाहन की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई थी। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई।
विशेष टीम ने 24 घंटे में चोरों की तलाश कर ली। आरोपी बलेह थाना रहली निवासी प्रताप उर्फ सोनू पिता प्रेम सिंह गौड़, दमोह निवासी गनेश पिता मुन्ना गौड़ और एक किशोर है। आरोपियों से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीए 2961 को जब्त किया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों को पकड़ने गठित टीम में निरीक्षक महेन्द्र कुमार जगेत, उनि आशीष कुमरे, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, पूरन लाल, आरक्षक रामप्रकाश, पुष्पेन्द्र क्षेत्री और हेमंत तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।