भोपाल। धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में नई व्यवस्था की जा रही है। हालांकि अभी यह सिर्फ एक दिन के लिए ही है। इसमें मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालय/थानों में आमजन की शिकायतें सुनेंगे। जिसमें 3 श्रेणियों की शिकायतें दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीआई खुद शिकायतें लेंगे। आम नागरिक शिकायतों से संबंधित दस्तावेज के साथ संबंधित थाने में जाकर सीधे शिकायत कर सकते हैं। इस तरह की शिकायतें ली जाएं...
ज्यादा लाभ का लालच
ज्यादा लाभ का लालच देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं। इसके अलावा किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न (सालाना 11% से ज्यादा) के वादे पर इन्वेस्टमेंट कराया गया हो। ऐसे में अगर आवेदक को लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, तो वे शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी भी लोग दे सकते हैं।
साइबर अपराध
साइबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फोन पर OTP पूछकर बैंक खाता से रुपए निकाल लेना, ATM कार्ड बदल कर रुपए निकाल लेने जैसी शिकायत कर सकते हैं।
जमीन प्लॉट संबंधी
रुपए लेकर जमीन, प्लॉट, घर, फ्लैट नहीं मिलने या धोखाधड़ी होने संबंधी।