यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को लेटर के जरिए इंटरव्यू की सही तारीख और डिटेल्स तय समय पर दी जाएगी।
18 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
कैंडिडेट्स किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करते रहें। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आयोग की तरफ से जारी इंटरव्यू डिटेल्स में परीक्षा की तारीख और समय में बदलाव के लिए कोई भी अनुरोध किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग की तरफ से यह परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट चेक करने की लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।