सिरफिरे बदमाशों ने बीती रात 1 बजे नाका चंद्रवदनी पर जमकर हंगामा मचाया। यहां भजन संध्या में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे लोगों को रोका और ऑटो में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर पत्थर मारे और डंडों से भी पीटा। इसके बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने घायल ऑटो चालक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित नाका चन्द्रवदनी लभेड़पुरा में मनोज कुशवाह के घर पर माता की चौकी बैठी थी। भजन के बाद भंडारा और भजन संध्या भी थी। कार्यक्रम में शामिल होकर दिनकर राव, लखन कुमार व अन्य मामा का बाजार जा रहे थे। ऑटो मोहसिन खान चला रहा था। अभी कुछ ही दूर पहुंचे थे कि सड़क पर चार युवक डंडे लेकर खड़े दिखे। युवकों ने ऑटो को रुकवाया और बोले- मेरे इलाके में जा रहे हो, इजाजत ली थी क्या? इसके बाद पत्थर मारकर ऑटो का कांच फोड़ दिया। यही नहीं, विरोध करने सभी को डंडों से पीटा।
इसके बाद हमलावर भाग गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया है कि यह युवक कई वाहनों में इसी तरह तोड़फोड़ कर चुके हैं। इनमें से एक हमलावर की पहचान विवेक यादव के रूप में हुई है। घायल मोहसिन ने झांसी रोड थाने शिकायत की है।