मां के पास सो रही 12 साल की बेटी के साथ रेप की कोशिश, चिल्लाने पर भागा आरोपी पिता, रात में ही एफआईआर

Posted By: Himmat Jaithwar
12/8/2020

जबलपुर। 45 साल के पिता ने अपनी ही बेटी के साथ शर्मसार कर देने वाली हरकत की। उसने अपने ही 12 साल की बेटी के साथ रेप का प्रयास किया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी आरोपी भी बगल में आकर सो गया। उसने बच्ची का रेप करने की कोशिश की। बेटी की चीख सुनकर मां जाग गई। बेटी ने पिता की करतूत बताई। मां कुछ कर पाती, उससे पहले आरोपी घर से भाग गया। शहपुरा पुलिस ने मामले में बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जांच में लिया है।

आरोपी पिता करता है मजदूरी
जानकारी के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। बड़ी 17 वर्ष की, तो मझली 15 साल की है। वहीं, आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित 12 साल की है। शहपुरा पुलिस को शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह मां के साथ सो रही थी। रात में उसका पिता आया और उसके बगल में सो गया। उसने उसके साथ रेप का प्रयास किया। चीख सुनकर बगल में सो रही उसकी मां भी जाग गई। बेटी की हालत और पति को देख पत्नी सन्न रह गई, तभी आरोपी भाग निकला।

रात में ही बेटी को लेकर पहुंची थाने
पत्नी अपने पति का ये चेहरा देख अवाक रह गई। वह बेटी को लेकर रात में ही शहपुरा थाने पहुंची। वहां पीड़ित ने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामले में धारा 376, 376(1), 376(2) च, 376 (3), 376 ए, बी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



Log In Your Account