526 नए मामले, 5 की मौत, इंदौर में 15% आबादी की जांच में 1.3% पॉजिटिव, टेस्टिंग के मामले में मप्र राष्ट्रीय औसत से 9.4 % पीछे

Posted By: Himmat Jaithwar
12/4/2020

इंदौर। जिले में गुरुवार देर रात कोरोना के 526 नए मरीज मिले। 278 ठीक हुए और 5 की मौत हुई। इंदौर में कोरोना की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 13 दिनों ने लगातार 500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। दिसंबर के तीन दिनों में ही 1681 मरीज मिल चुके है। वहीं, 13 मौत की मौत हो चुकी है। पिछले 14 दिनों में 7749 पॉजिटिव के साथ 50 मौतें हो चुकी हैं। 24 नवंबर के बाद पहली बार एक दिन में चार से अधिक मौतें हुई हैं। जिले में अभी 4780 एक्टिव मरीज हैं। टेस्टिंग के मामले में भी मप्र राष्ट्रीय औसत से 9.4 फीसदी पीछे चल रहा है।

7 माह में 5 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे
देर रात 4743 टेस्ट में से 4166 की रिपोर्ट निगेटिव रही, जबकि 526 पॉजिटिव केस सामने आए। 5 और मौत को मिलाकर अब तक वायरस ने 776 की जान ली है। अब तक मिले 44372 मरीजों में से 38816 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 5 लाख 28 हजार 128 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही टेस्टिंग की रफ्तार भी फिर बढ़ गई है।

नवंबर में करीब एक लाख लोगों के टेस्ट हुए। इंदौर में 7 माह में 5 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। यानी इंदौर जिले की 33 लाख जनसंख्या के लिहाज से 15 फीसदी आबादी की जांच हो चुकी है। इसमें 1.3 फीसदी आबादी यानी 43 हजार से ज्यादा पॉजीटिव आ चुके हैं। राहत की बात है कि 1.15 फीसदी (38 हजार) लोग स्वस्थ चुके हैं। इसी रफ्तार से यदि टेस्टिंग होती रही तो अगले एक साल में इंदौर में 12 लाख आबादी का कोरोना टेस्ट हो जाएगा। 5 लाख को मिलाकर आंकड़ा 17 लाख तक पहुंच जाएगा। यानी इंदौर की 50 फीसदी आबादी की जांच हो जाएगी।

टेस्टिंग में राष्ट्रीय औसत से मप्र 9.4 फीसदी पीछे
देश में अब तक 14 करोड़ टेस्ट (11 फीसदी आबादी) हो चुके हैं। इसमें 0.71 फीसदी आबादी पॉजिटिव निकली है। वहीं मप्र में केवल 38 लाख लोगों की जांच हो पाई है। यानी सिर्फ 4.6 फीसदी लोगों की ही टेस्टिंग हुई है। राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मप्र में करीब 90 लाख लोगों की जांच हो जाना थी। मप्र में अभी हर दिन औसतन 30 हजार टेस्टिंग हो रही है। इंदौर में हर दिन पांच हजार से ज्यादा की जांच हो रही है। टेस्टिंग में दिल्ली में सबसे ज्यादा 31 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 23 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 19 फीसदी आबादी के टेस्ट हो चुके हैं।

228 क्षेत्रों से आए नए मरीज, सुदामा नगर सबसे संक्रमित
देर रात 228 क्षेत्रों से नए मरीज सामने आए। इसमें सुदामा नगर में सबसे ज्यादा 14 मरीज मिले। इसके बाद विजय नगर में 11, ऊषा नगर एक्टेंशन में 10, साउथ तुकोगंज और साकेत नगर में 9-9, स्कीम नंबर 54 में 8, गुमाश्ता नगर, सुखलिया, एमआईजी कॉलोनी, स्कीम नंबर 140, रेस क्रॉस रोड, मिलन हाइट्स, सांघी स्ट्रीट महू में 7-7 मरीज मिले। वहीं, तिलक नगर, नवलखा, सिलिकॉन सिटी, बख्तावर रामनगर, न्यू पलासिया, लसुडिय़ा, रामचंद्र नगर, गुलमोहर कॉलोनी में 6-6 मरीज मिले हैं। खातीवाला टैंक, एलआईजी, गोयल नगर, स्कीम नंबर 114, पीपल्याहाना, संवाद नगर, बिचौली मर्दाना में 5-5 लोग संक्रमित मिले हैं।

नाइट कर्फ्यू के बाद के आंकड़े

तारीख संक्रमित मौत
21 नवंबर 546 03
22 नवंबर 586 03
23 नवंबर 565 03
24 नवंबर 582 05
25 नवंबर 572 03
26 नवंबर 556 03
27 नवंबर 568 03
28 नवंबर 536 03
29 नवंबर 523 04
30 नवंबर 542 03
1 दिसंबर 595 04
2 दिसंबर 560 04
3 दिसंबर 526 05



Log In Your Account