भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर गैस कांड के कारण जन्मजात विकलांग बच्चों और चिंगारी ट्रस्ट के स्वयं सेवकों ने मंगलवार शाम नीलम पार्क में मोमबत्ती जलाकर गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यहां दो मिनट का मौन भी रखा गया। ट्रस्ट की न्यासी प्रबंधक रशीदा बी एवं चंपा देवी ने बताया कि जहरीली गैस के प्रभाव से विकलांग बच्चे जन्म ले रहे हैं।
यहां पहुंचे विकलांगों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं। जिसमें उन्होंने लिखा था- हम याद करते हैं, उनको जो सो गए मौत की आगोश में उस जहरीली 2 दिसंबर की रात।
यहां पहुंचे विकलांगों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं।
सैकड़ों विकलांग बच्चों ने यहां पर भागीदारी दी।