भोपाल के लिए और ट्रेन मिलीं; जबलपुर, हजरत निजामुद्दीन, इटारसी और बीना के बीच चलेंगी

Posted By: Himmat Jaithwar
12/1/2020

भोपाल। भोपाल के रेल यात्रियों के लिए कुछ और ट्रेनों की सुविधा शुरू हो गई है। भोपाल से अब जबलपुर, हजरत निजामुद्दीन, इटारसी और बीना के लिए यात्री गाड़ियां आज शुरू हो रही हैं। प्रतापगढ़ के लिए भोपाल से ट्रेन आज से शुरू हो जाएगी, जबकि दुर्ग के लिए अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नए समय पर चलने लेगी।

1.

गाड़ी संख्या : 02174

ट्रेन : जबलपुर - हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 1 दिसंबर से

जबलपुर स्टेशन : शाम 7.45 बजे रवाना होगी

2.

गाड़ी संख्या : 02173

ट्रेन : हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 2 दिसंबर से

हजरत निजामुद्दीन स्टेशन : दोपहर 2.05 बजे रवाना होगी

हाल्ट : यह मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर,करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आजरा कैंट, एवं मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

3.

गाड़ी संख्या : 01271

ट्रेन : इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 1 दिसंबर से

इटारसी स्टेशन : शाम 4.45 बजे रवाना होगी

4.

गाड़ी संख्या : 01272

ट्रेन : भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 1 दिसंबर से

भोपाल स्टेशन : शाम 6.10 बजे रवाना होगी

हाल्ट : गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालीचौका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल, श्रीधाम, भिटौनी, मदनमहल, जबलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, मकरोनिया, सागर, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

5.

गाड़ी संख्या : 02183

ट्रेन : भोपाल-प्रतापगढ़ (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से, प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार

भोपाल स्टेशन : शाम 7.15 बजे रवाना होगी

6.

गाड़ी संख्या : 02184

ट्रेन : प्रतापगढ़-भोपाल (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 2 दिसंबर से शुरू होगी, प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार

प्रतापगढ़ स्टेशन : शाम 7.10 बजे रवाना होगी

हाल्ट : यह विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस एवं अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।

7.

गाड़ी संख्या : 02854

ट्रेन : भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से

भोपाल स्टेशन : शाम 4.00 बजे रवाना होगी

8.

गाड़ी संख्या : 02853

ट्रेन : दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से

प्रतापगढ़ स्टेशन : शाम 6.00 बजे रवाना होगी

हाल्ट : दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज और भोपाल में रुकेगी।



Log In Your Account