भोपाल। सिंगारचोली में एक पेट्रोल पंप पर ग्राहक का मास्क न पहनना पेट्रोल पंप संचालक पर भारी पड़ गया। प्रशासन की टीम ने पंप संचालक पर 2000 रुपए का जुर्माना कर दिया। कार्रवाई के वक्त पंप का पूरा स्टाफ मास्क लगाए हुए था। कार्रवाई के दौरान पंप संचालक व जिला प्रशासन की टीम के बीच विवाद भी हुआ।
पंप संचालक प्रदीप भदौरिया ने बताया कि एक ग्राहक बिना मास्क पहने लाइन में लगा था। सामान्य तौर पर नोजल के पास आने पर स्टाफ ग्राहकों को मास्क लगाने को कहते हैं। लेकिन ग्राहकों से जबरदस्ती नहीं कर सकते। क्योंकि प्रशासन का ऐसा कोई आदेश नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि बैरागढ़ क्षेत्र में आकर गोविंदपुरा के तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव की टीम ने कार्रवाई क्यों की?
भविष्य के लिए सबक
तहसीलदार श्रीवास्तव ने कहा कि यह पेट्रोल पंप निशातपुरा थाना क्षेत्र में है, जो उनके क्षेत्राधिकार में ही है। इसलिए टीम ने कार्रवाई की। पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई इसलिए की गई ताकि वह भविष्य में किसी भी ग्राहक को बिना मास्क के पेट्रोल न दे।
फैसला- पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस मामले में गलती ग्राहक की है।उन्होंने सभी पंप संचालकों को पत्र लिख कर कहा है कि कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए वे ग्राहकों को बिना मास्क के पेट्रोल ना दें।
स्टाफ ने नहीं पहना था मास्क केटरर्स पर 4000 का जुर्माना
नगर निगम के हैल्थ ऑफिसर राकेश शर्मा ने बताया कि शक्ति नगर में भारत टैंट पर 4000 रुपए का जुर्माना किया गया। शादी समारोह में भोजन तैयार करने के दौरान स्टाफ मास्क नहीं पहने था। नर्मदा कैटरर्स व रसरंग होटल पर 1000 रुपए का जुर्माना किया गया।
मंदिर गया था होम आइसोलेशन का मरीज, 2000 का जुर्माना
करोंद क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में सूचना मिली कि होम आइसोलेशन का यह मरीज घर से बाहर घूम रहा है। कलेक्टर अविनाश लवानिया को हुई इस शिकायत के बाद पहुंची प्रशासन की टीम ने पाया कि मरीज मंदिर घूमने गया था, उस पर 2000 रुपए का जुर्माना किया गया।