भोपाल में शिवराज ने भाजपा अध्यक्ष शर्मा को खिलाई मिठाई तो ग्वालियर में बच्चों के बीच पहुंचे मंत्री

Posted By: Himmat Jaithwar
11/10/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अधिकांश पर भाजपा के पक्ष में रुझान हैं। ऐसे में मतगणना स्थलों के पास और भाजपा कार्यालयों में जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतगणना के बीच एक पार्क में बीच के बीच पहुंच गए। भोपाल में भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गोपाल भार्गव ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके अलावा सांवेर, देवास, खंडवा सहित जहां भी भाजपा प्रत्याशी प्रारंभिक मतगणना में आगे चल रहे हैं। यहां भाजपा ने जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में एक तरफ मतगणना चल रही थी, तो दूसरी ओर मंत्री एवं प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना किसी चिंता के पार्क में बच्चों के साथ खेल रहे थे। इससे पहले उन्होंने मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर में माथा टेका और भगवान से प्रार्थना की। इसके बाद जब पार्क पहुंचे तो बड़े बूढ़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।



Log In Your Account