भोपाल: एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ती नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जीतती दिख रही है. बीजेपी को 46 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान भी है. हालांकि इस एग्जिट पोल के सर्वे से इतर कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल पर विश्वास जताते हुए कहा है कि उन्हें पहले से ही भरोसा है कि 10 नवंबर को बीजेपी की जीत होगी.
एग्जिट पोल पर नहीं जनता पर भरोसा-कमलनाथ
भले ही एग्जिट पोल में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है, लेकिन कमलनाथ इससे इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. उनका भरोसा है कि मध्य प्रदेश में 10 नवंबर को हर हाल में कांग्रेस का परचम लहराएगा. कांग्रेस ने जनता पर भरोसा जताया है. कमलनाथ ने कहा कि हमने 2018 में भी कई एग्जिट पोल देखे थे और परिणाम प्रदेश की जनता ने खुद देखा था.
उन एग्जिट पोल्स की वास्तविकता की गवाह प्रदेश की जनता खुद है.
शानदार सफलता मिलेगी-शिवराज
वहीं एग्जिट पोल देखकर सीएम शिवराज गदगद हैं. एग्जिट पोल जारी होने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने पहले ही कहा था शानदार सफलता प्राप्त करेंगे. कांग्रेस और कमलनाथ बौखला रहे हैं. पहले से ही हार की भूमिका बना रहे हैं. जोड़-तोड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा तो किसी के पास गई नहीं थी. कांग्रेस के मित्र ही भाजपा के पास आए थे. अब हार को स्वीकार करें.
वहीं दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14-16 सीटें और कांग्रेस को 10-13 सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे में चंबल क्षेत्र में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. यहां कुल 7 सीटों में कांग्रेस को 4 से 6, जबकि भाजपा को शून्य से 2 सीटें ही मिलने की संभावना जताई जा रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ कांग्रेस की सेंधमारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कांटे का टक्कर है. यहां की 9 सीटों में भाजपा-कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि मालवा में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.