छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में से एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां खेत में सोए एक किसान की हत्या के बाद हत्यारे उसका सिर अपने साथ ले गए. मृतक का बिना सिर का धड़ खेत में बनी झोपड़ी में मिला है.इस घटना ने न केवल इलाके में सनसनी फैलाई है, बल्कि पुलिस प्रशासन की नींद भी उड़ा दी है.
मामला लावाघोघरी के गांव गढ़ागोंडी का है.जानकारी के अनुसार गढ़ागोंडी निवासी 45 वर्षीय रामजी बोसम गांव से 3km दूर अपने खेत में मक्के की कटी हुई फसल की रखवाली के लिए सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात हत्यारे उसे मार उसका सिर काटकर ले गए और धड़ खटिया पर ही छोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला दर्ज कर पुलिस फिलहाल रामजी के आसपास के गांव में किसी से दुश्मनी होने के एंगल से जांच कर रही है.