कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू का आराेप - निजी काॅलेज में बनाए गए बूथ पर कुछ लोग कर रहे फर्जी मतदान की कोशिश, बोले - हमने शिकायत की

Posted By: Himmat Jaithwar
11/3/2020

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट कही जाने वाली सांवेर सीट पर चुनाव प्रचार के बाद मतदान वाले दिन भी सरगर्मी तेज है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने बायपास क्षेत्र में बनाए गए निजी मेडिकल कॉलेज में मतदान केंद्र को लेकर आपत्ति जताई है। यहां पहुंचे गुड्‌डू ने आरोप लगाया कि इस केंद्र पर एक भी महिला पुलिस की तैनाती नहीं की गई है। मतदान केंद्र पर कुछ लोग फर्जी आईडी कार्ड के जरिए मतदान करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता सदाशिव यादव के साथ कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पह़ुंचे गुड्‌डू।
कांग्रेस नेता सदाशिव यादव के साथ कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पह़ुंचे गुड्‌डू।

गुड्डू ने निजी मेडिकल काॅलेज में बनाए गए मतदान केंद्र काे लेकर आपत्ति ली है। गुड्डू का कहना है कि इस केंद्र काे लेकर हमारी शुरू से आपत्ति थी। इसका मालिक कई बार जेल जा चुका है। ऐसी जगह पर केंद्र बनाया जाना बेहद आपत्तिजनक और गलत है। यह काेविड का रेड जाेन अस्पताल है। यहां पर प्रशासन पक्षपात कर रहा है। एक भी यहां महिला पुलिस की तैनाती नहीं की गई है। यहां पर एक बच्ची मतदान करने आई तो उसे मतदान दल ने रोककर बाहर निकाल दिया गया है। यहां पर फर्जी तरीके से मतदान करवाया जा रहा है। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदान करने की कोशिश हुई है। हमने कलेक्टर, ऑब्जर्वर और एसडीएम से आपत्ति दर्ज करवाई है। हमने तत्काल महिला पुलिस की तैनाती करने के साथ ही फर्जी मतदान करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।



Log In Your Account