6 माह के बीमार बच्चे को लेकर ड्यूटी पर पहुंची महिला कर्मचारी; कहीं सांप की दहशत तो कहीं पुलिसकर्मियों का स्वागत हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
11/3/2020

भोपाल। नईसराय में पदस्थ महिला कर्मचारी मनीषा भैंसारे 6 माह के बच्चे को लेकर सामग्री वितरण केंद्र पर पहुंचीं। सर्दी की वजह से बच्चे की तबीयत खराब हो गई। मनीषा ने कहा कि उसने ड्यूटी कैंसल करवाने के लिए दो बार आवेदन दिया था, पर बात नहीं मानी गई।

मतदान केंद्र में सांप- देर तक दहशत में रहे टेंट में ठहरे मतदान कर्मचारी

ड्यूटी देने पहुंचे पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर किया स्वागत

पोहरी में चिटौरीकलां मतदान केंद्र पर वोटिंग की ड्यूटी के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा- हर वोटर को सुरक्षा देंगे।
पोहरी में चिटौरीकलां मतदान केंद्र पर वोटिंग की ड्यूटी के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा- हर वोटर को सुरक्षा देंगे।

कोरोना से बचाव के लिए हैंडवाश की व्यवस्था

बिड़वाल | बदनावर के बिड़वाल में बूथ क्रमांक 147 पर हैंडवाश की व्यवस्था की गई है। यहां बगैर हाथ लगाए हाथ धो सकते हैं। इधर, हाथ धोकर ही मतदाता केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे।
बिड़वाल | बदनावर के बिड़वाल में बूथ क्रमांक 147 पर हैंडवाश की व्यवस्था की गई है। यहां बगैर हाथ लगाए हाथ धो सकते हैं। इधर, हाथ धोकर ही मतदाता केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे।



Log In Your Account