हरियाणा में गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-आगरा हाईवे जाम किया, दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग

Posted By: Himmat Jaithwar
11/1/2020

फरीदाबाद। हरियाणा के बल्लभगढ़ में रविवार को भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। ये लोग निकिता तोमर हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एक महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें हत्यारों को सजा और निकिता को इंसाफ दिलाने की बात तय हुई। इसके बाद उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कत्ल कर दी गई बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर। -फाइल फोटो
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कत्ल कर दी गई बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर। -फाइल फोटो

ये है मामला
26 अक्टूबर को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बी-कॉम थर्ड ईयर की छात्रा 21 साल निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के आरोपी नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसीफ, दोस्त रेहान और एक मददगार अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में SIT जांच कर रही है। सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में किए जाने की मंजूरी दे दी है।



Log In Your Account