दिव्यांग मतदाता ने वोटिंग के बाद बैलेट का फोटो खींचा, वायरल होने पर पिता-पुत्र पर केस, मतदान दल के 3 सदस्य निलंबित

Posted By: Himmat Jaithwar
10/25/2020

इंदौर। सांवेर उपचुनाव में मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला सामने आया है। एक दिव्यांग मतदाता ने शनिवार को मतदान के बाद बैलेट पेपर का फोटो खींच लिया। उसने इसे कुछ लोगों को भेजा, जिसे एक युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। भाजपा की शिकायत पर फोटो वायरल करने वाले पिता-पुत्र पर एफआईआर दर्ज कर पुत्र काे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

मतदान दल के तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो को नोटिस जारी किए गए हैं। डाक मतदान के लिए शनिवार को मतदान दल कनाडिया सरकारी स्कूल के पास एक दिव्यांग मतदाता के घर पहुंचा था। मतदाता ने वोट डालने के बाद बैलेट पेपर का फोटो खींचकर कुछ लोगों को मोबाइल पर भेज दिया।

इनमें से कृष्णा पिता पवन मंडलोई निवासी ग्राम कनाड़िया ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पोस्ट वायरल होने पर भाजपा की शिकायत पर जिला प्रशासन ने अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को जांच सौंपी। देर रात कृष्णा और पवन पर केस दर्ज कर कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया।

मतदान दल में शामिल सुरेश शितोले, संदीप निगम और कांस्टेबल मुरलीधर को निलंबित कर दिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. दिलीप वर्मा और नायब तहसीलदार सृष्टि चौबे को शोकॉज नोटिस दिया गया है।

दिव्यांग मतदाता का खुलासा नहीं किया गया है।



Log In Your Account