पिकअप वाहन पलटने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल ,घायलों में तीन बच्चे भी शामिल

Posted By: Himmat Jaithwar
10/22/2020

रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन पलटने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पतला पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे बदनावर से रतलाम की ओर से आ रहा पिकअप वाहन सातरुंडा से कुछ ही दूर आने के बाद पलट गया। जिसके कारण वाहन में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वाहन के पलटने से ड्राइवर रोहित पिता दिनेश राठौड़ निवासी ग्राम कलोरा जिला धार ,दशरथ पिता नंदकिशोर 32 वर्षीय ग्राम कलोरा ,कालीबाई 28 वर्षीय ,रानी 4 वर्षीय ,शकीना 5 वर्षीय तथा कालीबाई का पुत्र सुरेश 6 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने दुर्घटना की सूचना एम्बुलेंस को देते सभी घायलों को जिला अस्पतला पहुंचाया जहां सभी का उपचार जारी है।



Log In Your Account