मुस्लिम युवकों ने राम नाम जपते हुए हिंदू शख्स की अर्थी को दिया कंधा, विधि विधान से कराया अंतिम संस्कार

Posted By: Himmat Jaithwar
3/30/2020

बुलंदशहर. कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मानवता की मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक हिंदू शख्स की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए न सिर्फ मुस्लिम पड़ोसी आगे आए बल्कि हिंदू संस्कारों के अनुसार अंतिम संस्कार भी कराया। शव यात्रा के दौरान सभी राम नाम का जप भी करते नजर आए। 

आनंद विहार कालोनी निवासी रविशंकर (40 वर्ष) कैंसर से पीड़ित थे। बीते शनिवार को उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी व उनके दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल था। लॉकडाउन के कारण कोई रिश्तेदार भी नहीं आ पाया। ऐसे में अंतिम संस्कार कौन करेगा, कैसे होगा? ये एक बड़ा सवाल था। 

जब यह बात उनके मुस्लिम पड़ोसियो को पता चली तो उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने की इजाजत मांगी। परिवार की हामी भरने के बाद मुस्लिम युवाओं ने अर्थी को कंधा देते हुए शव यात्रा निकाली। श्मशान घाट पर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। 



Log In Your Account