जबलपुर। शराब बेचने के शक में पुलिस ने युवक अनंदी को थाना लाकर लाठियों से बुरी तरह पीटा। जिससे उसके शरीर पर लाठियों के निशान उभर आए। पुलिस की मार से कराहते युवक ने घर पहुंचते ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालात बिगडऩे पर परिजनों ने युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर युवक को भरती कर लिया गया। इस मामले को लेकर अब पुलिस अब अपने बचाव की तैयारी में जुट गई है।
तिलहरी क्षेत्र में अनंदी पटैल उम्र 36 वर्ष शनिवार की शाम 5 बजे के लगभग अपने घर के पास ही खड़ा रहा, इस दौरान पुलिस यह कहते हुए अपने साथ ले गई कि तुम शराब बेच रहे हो, अनंदी ने कहा कि वह इस तरह का कारोबार नहीं करता है इसके बाद भी पुलिस उसे गोराबाजार थाना लेकर आ गई, जहां पर अनंदी को लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे पूरे शरीर पर लाठियों की चोट स्पष्ट दिखाई देने लगी, यह बात जब चर्चाओं में आई तो पुलिस ने रात को अनंदी को परिजनों के हवाले कर दिया, उस वक्त अनंदी से ठीक से चलते भी नहीं बन रहा था।
पुलिस द्वारा बेवजह की गई पिटाई से व्यथित अनंदी ने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया हालत बिगडऩे पर परिजनों ने युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अनंदी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। इधर पुलिस कहना है कि टोटल लॉक डाउन होने के बाद भी अनंदी शराब बेच रहा था, यहां तक कि पुलिस अब यह भी कह रही है कि उसके साथ मारपीट नहीं की गई है, सिर्फ पूछताछ हुई है। अब यह बात समझ से परे है कि युवक के शरीर पर लाठियों के इतने निशान कैसे आ गए।