श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर एक बार फिर शिकंजा कसता दिख रहा है. क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े घोटाले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) के श्रीनगर दफ्तर में पूछताछ चल रही है.
एक साल पहले दर्ज हुआ था मामला
क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े घोटाला मामले में पहले भी मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ हो चुकी है. पिछली बार जब चंडीगढ़ दफ्तर में फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ हुई थी तब जांच एजेंसी ने उनसे कई जरूरी दस्तावेज मांगे थे. तब फारूक अब्दुल्ला द्वारा 15 दिनों का समय मांगा गया था. मामले में एक साल से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी फारूक अब्दुल्ला ने जांच एजेंसी को कोई भी पेपर नहीं सौंपे हैं.
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मामले में कई सालों पहले सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ही ईडी ने ये मामला दर्ज किया है. जिसमें अब्दुल्ला द्वारा किया जा रहा असहोयग उनके गले की फांस बनता जा रहा है.