नई दिल्लीः शिक्षा विभाग की गाइडलाइंस के बाद आज 16 अक्टूबर को इस साल की नीट (NEET) परिक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. छात्र इस लिंक ntaneet.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. शिक्षा विभाग ने रिजल्ट घोषित करने की समय जारी नहीं किया है, हालांकि जिस लिंक पर रिजल्ट देखा जाएगा, उसे एक्टिवेट कर दिया गया है.
बता दे कि 13 सितंबर 2020 को देश के विभिन्न मेडिकल संस्थाओं में प्रवेश के लिए नीट की परिक्षा आयोजित की गई थी. नीट (NEET) का पूरा नाम नेशनल एलीजीबिलिटी एंट्रेस टेस्ट है. नीट की परिक्षा देश के सर्वोच्च मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसे 12वीं कक्षा के बाद जीव विज्ञान (Biology) स्ट्रीम के विद्यार्थी दे सकते हैं. इस साल 13 सितंबर को कोरोना काल में हुई परिक्षा 529 कॉलेजों की 75 हजार से ज्यादा MBBS सीटों और 313 कॉलेजों की 26 हजार से कुछ ज्यादा BDS की सीटों के लिए आयोजित की गई थी.
26 सितंबर को नीट (NEET) की आधिकारिक आंसर पुस्तिका जारी कर दी गई थी. जिसे देखकर परिक्षार्थी अपनी कॉपी को खुद जांच सकते है. आधिकारिक डेटा के अनुसार आवेदन भरने वाले कुल विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी. इससे पहले 5 अक्टूबर को जेईई (Advanced) का रिजल्ट जारी किया गया था.